ऋषिकेश 15 अगस्त
गजेंद्र सिंह
78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राम तपस्थली आश्रम ब्रह्मपुरी ऋषिकेश में आजादी का जश्न बड़े धूमधाम से मनाया गया।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राम तपस्थली आश्रम ब्रह्मपुरी के महंत महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम दास ने ध्वजारोहण किया, और आश्रम में मौजूद सभी संतो को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि 15 अगस्त का दिन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इसी दिन हमारा देश अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हुआ था। इस दिन को हमें बड़े गर्व से मनाना चाहिए, और हमारे देश के महान क्रांतिकारियों के संघर्ष और त्याग को श्रद्धांजलि देनी चाहिए, क्योंकि उन्ही की वजह से आज हमारा देश आजाद हो पाया है। साथ ही उन्होंने कहा कि हम सभी धर्मों के लोगों को एकजुट होकर मिलकर रहना चाहिए, ताकि हमारे देश की अखंडता बनी रही भारत एक अखंड देश है। इसकी अखंडता बनाने के लिए हम सभी देशवासियों को तिरंगे की आन, बान और शान के लिए एकजुट होकर रहना चाहिए। इस मौके पर आश्रम में उपस्थित सभी संत, महात्माओं ने तिरंगे की आन बान शान के लिए देशभक्ति के नारे लगाए और भारतवर्ष के महान क्रांतिकारियों को नमन किया। इस अवसर पर महन्त महावीर दास, प्रमोद दास, जगदीश दास, प्रभु दास, गंगा राम दास, विष्णु दास, हरि ओम दास, शिवम् दास, राम गोपाल दास, केशव दास, लखन दास, राम दास राम पदम दास, बलराम दास आदि उपस्थित रहे।