ऋषिकेश 15 नवम्बर
गजेंद्र सिंह
भारतीय क्रिकेट के महानायक सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजलि तेंदुलकर और उनकी सुपुत्री सारा तेंदुलकर के साथ परमार्थ निकेतन ऋषिकेश पहुंची। उन्होंने परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष और आध्यात्मिक गुरु स्वामी चिदानंद सरस्वती से भेंट कर स्वामी का आशीर्वाद लिया और विश्व विख्यात गंगा आरती में सहभाग किया। इस मौके पर अंजलि तेंदुलकर और सारा तेंदुलकर ने परमार्थ निकेतन के दिव्य, पावन और शांतिपूर्ण वातावरण का आनंद लेते हुए कहा कि परमार्थ निकेतन दुनिया का सबसे शांतिप्रिय और आनंददायक स्थान है। यहां की दिव्यता और आध्यात्मिकता का अनुभव अविस्मरणीय है। अंजलि तेंदुलकर ने गंगा आरती के अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि यह एक अद्भुत अनुभव था। गंगा माँ की आरती में शामिल होकर आत्मा को शांति और शुद्धि मिलती है। इस दिव्य आरती में सहभाग कर मैं धन्य महसूस कर रही हूँ।
अंजलि और सारा तेंदुलकर ने स्वामी चिदानंद सरस्वती की विभिन्न समसामयिक विषयों पर चर्चा हुई। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के समाधानों पर विशेष चर्चा की। उन्होंने स्वामी जी से परमार्थ निकेतन द्वारा संचालित विभिन्न सामाजिक और पर्यावरणीय परियोजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की और उन योजनाओं की भूरि-भूरि सराहना की।
स्वामी चिदानंद सरस्वती ने तेंदुलकर परिवार को परमार्थ निकेतन के पर्यावरणीय पहल और गंगा स्वच्छता अभियान के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि परमार्थ निकेतन का उद्देश्य केवल आध्यात्मिकता का प्रचार-प्रसार करना नहीं है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के कार्यों में भी योगदान देना है।
स्वामी जी ने कहा कि ’गंगा हमारी माता है और गंगा संरक्षण हमारा कर्तव्य है। हम सभी को मिलकर गंगा सहित अन्य नदियों की स्वच्छता और संरक्षण के लिए प्रयास करने चाहिए। इस अवसर पर स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने तेंदुलकर परिवार को महाकुम्भ प्रयागराज में सहभाग के लिए आमंत्रित किया।