ऋषिकेश 12 सितम्बर
गजेंद्र सिंह
पुष्पा बडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ढालवाला ऋषिकेश में जूनियर वर्ग(6,8) का प्रथम सम्मेलन का हुआ आयोजन।
आज ढालवाला स्थित पुष्पा बडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जूनियर वर्ग (6,8)के प्रथम सम्मेलन का आयोजन किया गया। अभिभावक सम्मेलन का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक हर्षमणि व्यास एवं प्रधानाचार्य विजय बडोनी के द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। अभिभावकों का विद्यालय में तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय बडोनी ने संदेश दिया कि छात्र के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय अभिभावक एवं छात्र के मध्य संपर्क एवं संवाद होना अति आवश्यक है, वर्तमान समय की शिक्षा छात्र केंद्रित है, विद्यार्थियों को संस्कार युक्त बनाने में शिक्षकों एवं अभिभावकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, माता-पिता छात्र के प्रथम गुरु होते हैं, माता-पिता विद्यालय में सक्रिय भूमिका निभाकर सीखने के वातावरण को सरल कर सकते हैं। माता-पिता एवं अभिभावकों को विद्यालय के साथ मिलकर सीखने की प्रक्रिया में सहयोग करना चाहिए। विद्यालय के प्रबंधक हर्षमणि छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए अभी व्यास ने संदेश देते हुए कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए अभिभावक सम्मेलन आवश्यक है, इससे छात्र की मनोवृति एवं शैक्षिक गुणवत्ता में वृद्धि होती है, साथ ही शैक्षिक स्तर में वृद्धि होती है, तथा छात्र व्यसनों से दूर रहता है। अभिभावक सम्मेलन मैं विद्यालय के शिक्षकों में आशीष चौहान एवं शैलेंद्र कंडारी उपस्थित रहे।