ऋषिकेश 23 जून
गजेंद्र सिंह
गोमुख संकल्प कलश यात्रा की तैयारी पूर्ण हो चुकी है। कल यात्रा ऋषिकेश से रवाना होगी, इस मौके पर यात्रा के संयोजक तुलसी मानस मंदिर के महंत रवि पप्रन्नाचार्य महाराज ने बताया कि आज हमने सभी ईस्ट देवी देवताओं का आवाहन कर मां गंगा के तट पर कलश पूजन किया। जिससे कि यात्रा के दौरान सभी ईस्ट देवी देवताओं और मां गंगा का आशीर्वाद बना रहे। इस अवसर पर भरत मंदिर संस्कृत महाविद्यालय की ऋषि कुमारों के द्वारा समस्त ऋषिकेश आए पर्यटकों को गंगा का संकल्प भी दिलाया गया है। साथ ही सभी देशवासियों की सुख शांति समृद्धि की कामना भी की गई। यात्रा 24 जून को कृष्ण कुंज आश्रम मायाकुंड से गोमुख संकल्प कलश यात्रा का शुभारंभ किया जाएगा। यात्रा ऋषिकेश से उत्तरकाशी के लिए रवाना होगी। इस अवसर पर महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज, संस्कार योगशाला के योगाचार्य नवीन जोशी, आचार्य अजय भट्ट, रमाकांत भारद्वाज, अभिषेक शर्मा, राम चौबे, राहुल शर्मा आदि उपस्थित रहे।