ऋषिकेश 7 जुलाई
गजेंद्र सिंह
तीर्थ नगरी ऋषिकेश शराब निषेध क्षेत्र घोषित है। लेकिन अब यह बात पुरानी हो गई है, वर्तमान के जो हालात हैं वह यह बयां करते हैं कि ऋषिकेश लीगल और इनलीगल शराब की सबसे बड़ी मंडी बन गया है। होम डिलीवरी के अतिरिक्त जगह-जगह शराब उपलब्ध हो रही है बड़ी बात यह है कि इस धंधे में महिला सबसे आगे हैं पिछले दिनों परशुराम चौक और शांति नगर इलाके में खुले आम शराब पैग बनाकर भेजती दो महिलाओं का वीडियो वायरल हुआ।
आईजी गढ़वाल परिक्षेत्र ने इस पर संज्ञान लिया और एसएसपी को कार्रवाई के लिए कहा। शनिवार की रात पुलिस ने परशुराम चौक से महिला को रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
ऋषिकेश के शिवाजी नगर, शांति नगर, चंद्रभागा बस्ती, माया कुंड, जाटव बस्ती, बापू ग्राम, गुमानीवाला, श्यामपुर, यात्रा बस अड्डा कई ऐसे इलाके हैं जो अवैध शराब की बिक्री के लिए मशहूर हैं। पुलिस के द्वारा इन क्षेत्रों में बीट अधिकारी तैनात किए गए हैं। ऐसा संभव ही नहीं है जो यह सब इन सब की जानकारी में ना हो बावजूद इसके कार्रवाई नहीं होती है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ड्रग्स फ्री उत्तराखंड 2025 मिशन यहां कामयाब होता नजर नहीं आ रहा है। वर्तमान में शिवाजी नगर अवैध शराब की बिक्री का सबसे बड़ा अड्डा बना हुआ है। यहां तो फ्रीज में रखकर और बैठ कर शराब पिलाई जाती है बता दें कि 2 दिन पूर्व परशुराम चौक और शांति नगर में पेग बनाकर शराब बेचती दो महिलाओं का अलग-अलग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जो यह प्रमाण देने के लिए काफी है की हकीकत क्या है आईजी परिक्षेत्र करण सिंह नग्नयाल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह ने इस पर संज्ञान लिया कोतवाली पुलिस को तत्काल कार्रवाई के लिए निर्देश दिए बीते रात पुलिस ने 70 होटल और ढाबों पर शराब को लेकर चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस एक्ट में 76 चालान किए गए।