28 Views
ऋषिकेश 26 नवम्बर
गजेंद्र सिंह
आशुतोष नगर में नेहरु मार्गग पर गली नंबर २० में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ने सीलिंग की कार्रवाई की है.मंगलवार को की गयी सीलिंग कार्रवाई में बिल्डिंग में स्वीकृत मानचित्र के अतिरिक्त निर्माण किया जाना पाया गया है. जिसे अधिकारियों ने सील कर दिया है. MDDA सूत्रों के अनुसार बिल्डिंग के मालिक मीना रमोला पत्नी सुरेश रमोला, वंदना रमोला पत्नी प्रकाश चंद रमोला बताया गया है. बताया जा रहा है और भी कार्रवाई प्राधिकरण कर सकता है।