ऋषिकेश 10 जुलाई
गजेंद्र सिंह
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष लोकसभा राहुल गांधी के लिए रोशन रतूड़ी नाम के व्यक्ति द्वारा लगातार फेसबुक और व्हाट्सएप वीडियो द्वारा खुले आम गाली-गलौज करने पर महानगर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने ऋषिकेश कोतवाली में रोशन रतूड़ी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। इस मौके पर महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश सिंह एडवोकेट एवं मदन मोहन शर्मा ने कहा कि देश के सभी वर्गों में जिस तरह से राहुल गांधी लोकप्रिय हो रहे हैं। बहुत से लोग उनकी लोकप्रियता से बौखला गए हैं और खुले आम उन पर गाली-गलौज कर रहे हैं। वरिष्ठ कांग्रेसी अरविंद जैन व संगठन महामंत्री ऋषि सिंघल ने कहा कि हम सबके नेता राहुल गांधी जिस तरह से सड़क से संसद तक आम जनता की आवाज उठा रहे हैं। इसलिए बीजेपी और उनके प्रशंसकों की आंखों का कांटा बन गए हैं। इसलिए वह हमारे नेता पर गाली गलौज कर रहे हैं लेकिन महानगर कांग्रेस कमेटी इसको बर्दाश्त नहीं करेगी। इस अवसर पर सरोज देवराडी़, मधु जोशी, मनीष शर्मा, वैशाख सिंह पायल, ललित मोहन मिश्रा, मधु मिश्रा, अशोक शर्मा, राजेंद्र कोठारी, प्रवीण जाटव, रवि जैन, मुकेश जाटव, विनोद रतूड़ी, जतिन जाटव आदि मौजूद थे।