देहरादून 13 अगस्त
गजेंद्र सिंह
उत्तराखण्ड वन संसाधन प्रबन्ध परियोजना (JICA) के अन्तर्गत 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह की श्रृंखला में आयोजित कार्यक्रमों के उपलक्ष्य में मंगलवार को पैसिफिक होटेल, देहरादून में क्लस्टर स्तरीय सहकारिता, स्वयं-सहायता समूहों, मार्केटिंग विशेषज्ञों व फील्ड लेबल को-ऑर्डिनेटर्स का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर मंत्री वन एवं वन्य जीव, उत्तराखण्ड सरकार, धनन्जय मोहन, प्रमुख वन संरक्षक (HOFF), जी०सी० पाण्डेय, प्रबन्ध निदेशक, वन विकास निगम, पी०के० पात्रो, मुख्य परियोजना निदेशक, JICA, नरेश कुमार, मुख्य वन संरक्षक, गढ़वाल एस०के० सिंह, सलाहकार, वन एवं अन्य वनाधिकारीगण उपस्थित रहे। समारोह में 20 क्लस्टर्स सहकारिता एवं 20 स्वयं सेवी संस्थाओं को सम्मानित कर पुरस्कृत किया गया।समारोह में जायका परियोजना अन्तर्गत गठित राज्य सहकारिता के अर्न्तराष्ट्रीय मानकों के आधार पर संचालन हेतु ISO प्रमाण-पत्र का मंत्री द्वारा अनावरण किया गया। इस अवसर पर संबोधन में मंत्री ने कहा कि SO प्रमाण-पत्र प्राप्त करना यह दर्शाता है कि राज्य सहकारिता द्वारा उपभोक्ताओं का विश्वास कायम रखते हुए स्थानीय उत्पादों की उच्च गुणवत्ता को पका किया जा रहा है। स्वयं सेवी संस्थाओं में महिला सहभागिता की संख्या में गुणात्मक वृद्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मंत्री ने भविष्य में स्वयं-सहायता समूहों को प्रोत्साहन की आवश्यकता पर बल दिया गया।