ऋषिकेश 15 जून
गजेंद्र सिंह
पंडित ललित मोहन शर्मा श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिषद ऋषिकेश में अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी के अवसर पर सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एनके जोशी एवं उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर दिनेश चंद्र शास्त्री द्वारा नवाचार, शोध एवं शैक्षणिक गतिविधियों को प्रोत्साहित एवं बढ़ावा देने के उद्देश्य से एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।
इस मौके पर प्रोफेसर एनके जोशी ने कहा कि इस समझौते का मुख्य उद्देश्य दोनों विश्वविद्यालयों के बीच में भारतीय ज्ञान परंपरा पर शोध एवं प्रचार प्रसार, सस्कृत भाषा के क्षेत्र में उल्लेखित गतिविधियों को बढ़ावा देना होगा। उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में संचालित विभिन्न संकायों की आधारभूत नवीनतम प्रयोगशालाएं स्थापित है। जिससे छात्र-छात्रों को शोध कार्य में उत्कृष्ट परिणाम मिलेंगे। पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर के निदेशक प्रो एमएस रावत ने इस मौके पर कहा कि संसाधनों की उपलब्धता के आधार पर दोनों संस्थानों द्वारा एक विशिष्ट योजना पर काम किया जाएगा। जिससे आपसी सरोकार से शैक्षणिक गतिविधियों के लिए कार्य किया जाएगा।