ऋषिकेश 12 जुलाई
गजेंद्र सिंह
गुरुवार को थाना मुनिकीरेती के अन्तर्गत चौदह बीघा में लड़ाई-झगड़ा और शोर शराबा मचाने व शांति भंग करने के आरोप में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें निखिल पुत्र प्रेम सिंह निवासी रमोला भवन 14 बीघा कैलाश गेट थाना मुनिकीरेती टिहरी गढ़वाल उम्र 18 वर्ष, शांतनु पुत्र राजेंद्र सिंह उम्र 21 वर्ष व तेजपाल पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी बापू ग्राम ऋषिकेश देहरादून 18 वर्ष, सुशील पुत्र गिरवीर सिंह निवासी वार्ड नंबर 11 ढालवाला मुनिकीरेती टिहरी गढ़वाल उम्र 18 वर्ष वर्ष, 5. सुमित पुत्र गिरवीर सिंह निवासी वार्ड नंबर 11, ढालवाला मुनिकीरेती टिहरी गढ़वाल उम्र 21 वर्ष शामिल हैं। पुलिस ने पांचों के खिलाफ धारा 170/126/135 BNSS के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया। पुलिस टीम में उ0नि0 राजेंद्र रावत चौकी प्रभारी कैलाश गेट, हे.का.माया सिंह, हे.का. कुलदीप व का सतेंद्र शामिल थे।