38 Views
नरेंद्रनगर 20 जुलाई
गजेंद्र सिंह
मिस्टिक रोज फाऊंडेशन देहरादून के तत्वाधान में कोटी खाड़ी में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉक्टर ने 43 ग्रामीणों स्वास्थ्य परीक्षण किया व दवाइयां वितरित की। इस मौके पर संस्था के डायरेक्टर अतुल नेगी ने कहा कि स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र की जनता को स्वास्थ्य सेवाओं की प्रति जागरूक करने का कार्य संस्थान लगातार करती आ रही है और हमेशा करती रहेगी। इस अवसर पर ग्राम प्रधान राजेंद्र, संस्था डॉ कृतिका बुटोला, फार्मासिस्ट सोनाली सजवाण, फील्ड ऑफिसर पूजा बिष्ट, लोक चेतना मन से दीपक पोखरियाल आदि उपस्थित रहे। और इस अवसर पर संस्था की ओर से पंचायत भवन एवं प्राथमिक विद्यालय में 30 फलदार पौधे भी लगाए गए।