ऋषिकेश 26 जून
गजेंद्र सिंह
नगर पंचायत स्वर्गाश्रम जौंक कार्यालय अब सौर ऊर्जा रोशनी से जगमगाएगा। नगर पंचायत प्रशासन ने करीब 10 लख रुपए का प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। वर्तमान समय में कार्यालय की बिजली का हर महीना 6 से 8 हजार आता है। इसके चलते नगर पंचायत स्वर्ग आश्रम जौंक बिजली के बिल की बचत के लिए निकाय कार्यालय को सोलर सिस्टम से जुड़ने की योजना बनाई है। योजना के तहत निकाय परिसर में सभी इलेक्ट्रिक उपकरण सोलर सिस्टम से जोड़ दिए जाएंगे। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया कि निकाय कार्यालय में वर्तमान में हर महीने 6 से 8 हजार रुपए की बिजली की खपत हो रही है। इससे बचने के लिए सोलर सिस्टम लगवाने का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया गया है। शासन से वित्तीय स्वीकृति मिलने के बाद योजना को धरातल पर साकार किया जाएगा।