69 Views
ऋषिकेश 10 जुलाई
गजेंद्र सिंह
कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने शहरी विकास विभाग के नवनियुक्त सचिव आईएएस नितेश झा के साथ मुलाकात की। इस दौरान कावड़ यात्रा हरिद्वार और ऋषिकेश की व्यवस्था को लेकर निर्देशित किया। विधानसभा देहरादून में हुई मुलाकात के दौरान डॉ अग्रवाल ने कहा कि शहरी विकास विभाग में संचालित प्रोजेक्टो पर नवाचार किया जाए। और कहा कि नगर निकाय चुनाव से पूर्व आरक्षण आदि प्रक्रिया में तेजी लाई जाए और मानसून में नगर निकायों में इंतजाम उचित किए जाएं जिससे लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े। इस पर विशेष ध्यान रखा जाए और साफ सफाई को लेकर मानिटरिंग की जाए। जिससे डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों पर रोकथाम लग सके।