ऋषिकेश 8 जुलाई
गजेंद्र सिंह
महानगर कांग्रेस ने जयेंद्र रमोला के ऊपर फर्जी मुकदमे करने पर ऋषिकेश महानगर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का पुतला दहन करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि लगातार सत्ताधारी लोग विपक्ष के ऊपर झूठे मुकदमे करवाने का काम कर रहे हैं। कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला के ऊपर उत्तराखंड सरकार में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा झूठे मुकदमे कराए गए। जिसकी पूरी महानगर कांग्रेस की टीम घोर निंदा करती है अगर विपक्ष आम जनता की आवाज उठाने का काम नहीं करेगा तो कौन करेगा। जिस तरह विधानसभा ऋषिकेश में सरकारी कामों की धांधली बाजी की जा रही है। लगातार कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला व पूरी कांग्रेस आवाज उठाने का काम कर रही है। सरकार द्वारा उन पर झूठे मुकदमे कर दिए गए जाते हैं लेकिन इससे कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता डरने वाले नहीं क्योंकि हमारे नेता राहुल गांधी द्वारा कहा गया है डरो मत ठीक उसी प्रकार पूरी कांग्रेस जनता की आवाज उठाने के लिए काम कर रही है। चाहे फिर सत्ताधारी लोग कितने भी झूठ मुकदमे हमारे ऊपर लगा ले। इस अवसर पर निवर्तमान पार्षद राधा रमोला, पूर्व महिला महानगर अध्यक्ष मधु जोशी, वैशाख सिंह,शर्मा,चंदन पवार, शैलेंद्र बिष्ट, ललित मोहन मिश्र, ब्लॉक अध्यक्ष राहुल रावत, रूकम पोखरियाल, यूथ विधानसभा अध्यक्ष गौरव राणा, छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव, सौरव वर्मा, गौरव यादव, संजय शर्मा, गौरव जोशी, विशाल भारती, निशांत बागड़ी, लकी रावत, अभिषेक राणा आदि मौजूद रहे।