नरेंद्रनगर 25 जुलाई
गजेंद्र सिंह
श्रीदेव सुमन की 81वीं पुण्यतिथि पर राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर राजेश कुमार उभान के नेतृत्व में सभी शिक्षकों व कर्मचारियों ने अमर शहीद श्रीदेव सुमन के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन भी किया गया। विचार गोष्ठी में कॉलेज परिवार को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर उभान ने लोकतांत्रिक स्थापना के लिए श्रीदेव सुमन के राजशाही के विरुद्ध किए गए संघर्ष एवं टिहरी जेल में उन्हें दी गई यात्त्नाओं को याद किया। डॉ उभान ने कहा कि आज हमें लोकतंत्र की सुलभ ताजी हवा सुमन जैसे बलिदानियों के संघर्ष का परिणाम है। इस अवसर पर डॉ विक्रम सिंह बर्त्वाल, डॉ संजय कुमार, संजय मेहर, यूसी मैठानी, राजपाल रावत, बीपी पोखरियाल, जितेंद्र नौटियाल, सपना कश्यप, नताशा, सुधा, सोनी, आराधना, ज्योति, विजय प्रकाश, चेतन, देवेंद्र कुमार, विशाल त्यागी, भूपेंद्र, शीशपाल, आदित्य, अजय आदि मौजूद थे।