ऋषिकेश 16 जुलाई
गजेंद्र सिंह
भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रतीक कालिया शर्मा ने हरेला पर्व नेताजी सुभाष चंद्र बोस छात्रवास ऋषिकेश में बच्चों के साथ मिलकर पौधारोपण किया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष प्रतीक कालिया शर्मा ने बच्चों के साथ मिलकर छात्रावास परिसर में विभिन्न प्रकार के फल एवं छायादार पौधे लगाए।
इस मौके पर प्रतीक कालिया शर्मा ने बच्चों से कहा कि जिस तरह आगे चलकर आप इस देश का भविष्य हो इसी प्रकार यह पौधे भी बड़े होकर हमें फल के साथ-साथ छाया देंगे। उन्होंने बच्चों से आज लगाए गए पौधों मैं प्रतिदिन पानी देने के साथ-साथ उनकी देखरेख करने की अपील की। कहा कि यह पेड़ पौधे हमारे पर्यावरण को स्वच्छ, सुंदर व हरा भरा बनाकर रखते हैं। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। इस अवसर पर छात्रावास की वार्डन अंजू श्रीवास्तव, भाजपा मंडल महामंत्री नितिन सक्सेना, युवा मोर्चा अध्यक्ष जगवार सिंह, रमेश अरोड़ा, राजीव कालरा, अमिता चौहान, अतुल शर्मा, सौरभ गर्ग, अजय कालरा, श्रवण जैन, रंजन अंथवाल, अंकुर आदि मौजूद थे।