ऋषिकेश 26 जुलाई
गजेंद्र सिंह
कारगिल दिवस पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं के साथ कारगिल शहीद मनीष थापा के स्मारक पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी, और उनके बड़े भाई मनोज थापा और शहीद कैप्टन अमित सेमवाल के पिताजी को शॉल भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर मंत्री जी ने कहा कि कारगिल के समय जब पाकिस्तान हमारी सीमाओं में प्रवेश कर चुका था उस समय हमारे 674 जांबाज सैनिकों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया। जिसमें हमारे ऋषिकेश के अमर शहीद कैप्टन अमित सेमवाल और शहीद मनीष थापा देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए थे। इन वीरों के कारण ही हम कारगिल का युद्ध जीत पाए और आज हम भारतवर्ष की स्वतंत्र हवा में सांस ले रहे है। कहा कि भारतवर्ष का प्रत्येक नागरिक शहीदों का ऋणी है। जिसे कभी भी नहीं उतारा जा सकता है। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार ने कहा कि आज मंत्री जी के नेतृत्व में मशाल जुलूस निकाला गया। जिसका उद्देश्य अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देना है। इस अवसर जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा, जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा कविता शाह, जिला उपाध्यक्ष प्रतीक कालिया शर्मा, गोपाल सती, दिनेश सती, शिवकुमार गौतम, महिला मंडल अध्यक्ष माधवी गुप्ता, सरोज डिमरी, संजीव पाल, माधवी गुप्ता, रंजन अन्थवाल, जितेंद्र अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।