टिहरी 9 नवम्बर
गजेंद्र सिंह
उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस पर कांग्रेसियों ने राज्य के शहीदों को याद करते हुए उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी व
प्रदेशवासियों को स्थापना दिवस की बधाई भी दी।
उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर आज जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के जिलाध्यक्ष राकेश राणा, राज्य आंदोलनकारी मंच के अध्यक्ष ज्योति प्रसाद भट्ट, शहर अध्यक्ष कुलदीप पंवार, पूर्व प्रमुख विजय गुनसोला, प्रदेश प्रवक्ता शान्ति प्रसाद भट्ट, सदस्य पीसीसी मुरारीलाल खंडवाल, पीसीसी सदस्य देवेंद्र नौडियाल पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष गंगा भगत नेगी आदि कांग्रेसियों ने शहीद स्मारक पर जाकर अमर शहीदों को स्मरण करते हुए उनके स्मारक पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी व उत्तराखंड के शहीद अमर रहे के नारों लगाए। इसके पश्चात कांग्रेस कार्यालय में शहीदों के चित्रों पर पुष्पांजलि की और एक गोष्ठी का आयोजन किया। गोष्ठी में मूल निवास, भू-कानून, रिक्त पदों को भरने सहित अनेक मुद्दों पर चर्चा की गई।