नई दिल्ली 18 दिसंबर
गजेंद्र सिंह
परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी को नई दिल्ली में आयोजित भारत गौरव पुरस्कार समारोह में सम्मानित किया गया। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी को भी ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड-भारत गौरव पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया।
इस समारोह में स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने कहा कि यह पुरस्कार उन विभूतियों की मेहनत का प्रतीक है, जो पूरे समाज के लिए एक प्रेरणा भी है। उन्होंने कहा कि समाज सेवा के कार्यों में सक्रिय रूप से शामिल हों और जीवन को एक उद्देश्य के साथ जीने का प्रयास करें।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी ने कहा कि उत्तराखंड, भारत का मस्तक है। उत्तराखंड ने भारत को ऐसे अनेक सपूत दिए हैं जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से देश का नाम रोशन किया है।