चाका (सैंण) 25 सितम्बर
गजेंद्र सिंह
उत्तराखंड राज्य स्तरीय तैराकी की प्रतियोगिता में गजा तहसील के सैंण गांव के पार्थ सजवाण विभिन्न चरणों में आयोजित तैराकी प्रतियोगिता में 6 स्वर्ण पदक जीतकर गांव के साथ-साथ उत्तराखण्ड का नाम भी रोशन किया है। पार्थ का ओलंपिक में देश को स्वर्ण पदक दिलाने का सपना है। पार्थ के छह स्वर्ण पदक जीतने पर उनके घर में शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा हुआ है।
अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार में आयोजित उत्तराखंड राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में टिहरी जनपद के गजा तहसील के अंतर्गत क्वीली पट्टी के सैंण गांव, हाल निवासी हरिद्वार पार्थ सजवाण ने 6 स्वर्ण पदक जीतकर गांव व क्षेत्र के साथ-साथ पूरे उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। पार्थ ने 100 मीटर फ्री स्टाइल, 200 मीटर फ्री स्टाइल, 400 मीटर फ्री स्टाइल, 100 मीटर वाटर फ्लाई और 200 मीटर आईएम वर्ग में लगातार स्वर्ण पदक जीतकर सभी को अचंभित कर दिया। उन्होंने एक पदक रिले में भी जीता। पार्थ ने इस प्रतियोगिता में कुछ 6 जीते। पुरुषों के 11 वर्ग में एकल तैराकी प्रतियोगिता में पार्थ पहले स्थान पर रहे। पार्थ सजवाण ने बताया कि उनका सपना ओलंपिक में भारत को स्वर्ण पदक दिलाना है। जिसके लिए वह कड़ी मेहनत कर रहे हैं। पार्थ सजवाण मूल रूप से टिहरी जनपद के गजा तहसील के अन्तर्गत क्वीली पट्टी के सैण गांव के निवासी है और हाल में हरिद्वार में रहते हैं। पार्थ दिल्ली पब्लिक स्कूल में कक्षा 12 के छात्र है। पार्थ के पिता कमल सिंह सजवाण पीएससी में कंपनी कमांडर है कमल सजवाण भी तैराकी की के शौकीन है। पार्थ सजवाण के चाचा ग्राम सभा सैंण के प्रधान व नरेंद्रनगर विकासखंड के प्रधान संगठन के अध्यक्ष धन सिंह सजवाण ने पार्थ को अपनी शुभकामनाएं देते हुए बताया कि पार्थ बचपन से ही पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ खेलकूद में भी हमेशा आगे रहा। उन्होंने कहा कि पार्थ ने कड़ी मेहनत से आज 6 स्वर्ण पदक जीतकर परिजनों, ग्रामीणों, रिश्तेदारों के साथ-साथ क्षेत्र व पूरे उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया है। मैं पार्थ के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं कि वह इसी तरह आगे बढ़ते रहे और ओलंपिक में भी स्वर्ण पदक जीतकर भारत का नाम रोशन करें।