ऋषिकेश 26 जुलाई
गजेंद्र सिंह
कांवड़ मेला ड्यूटी को सकुशल निभाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने द्वारा पूर्व में ही सभी थाना प्रभारी एवं ड्यूटी पर नियुक्त कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे। जिसको देखते हुए पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश द्वारा रोजाना ड्यूटी को चेक कर आवश्यक दिशा निर्देश एवं सुझाव दिए जा रहे हैं। आज आपदा नियंत्रण कार्यालय द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि सुबह 9 बजे टिहरी डैम और श्रीनगर डैम से पानी छोड़ा जाएगा। जिससे दिन में 2 बजे तक जल का स्तर गंगा के किनारो पर बढ़ जायेगा।जिस पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश ने गगा किनारे रहने वाले लोगों/ घाटों/ गंगा किनारे नहाने वालों को सतर्क करने हुए चौकी प्रभारी त्रिवेणी घाट के द्वारा जल पुलिस की टीम के साथ चंद्धेश्वर नगर, मायाकुंड एवं त्रिवेणी घाट गंगा किनारे पर लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को जल स्तर के बढ़ने के संबंध में सूचित करते हुए जागरूक किया। गंगा में नहाने वाले लोगों को भी उक्त विषय में बताया गया। जल पुलिस के जवानों को भी घाटों पर तैनात कर दिया गया है कि वह भी समय-समय पर लाउडस्पीकर के माध्यम से लगातार बताते रहें एवं गंगा के किनारे नहाने वाले लोगों को भी सतर्क करे।