ऋषिकेश 11 जुलाई
गजेंद्र सिंह
अठूर भागीरथी स्वयं सहायता द्वारा संचालित स्मृति वन ऋषिकेश में मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक एवं प्रमुख वन संरक्षक उत्तराखंड डॉ समीर सिन्हा ने एक पौधा मां के नाम अभियान के तहत सपत्नीक एवं अपनी माता के साथ फलदार पौधारोपण किया। इससे पूर्व स्मृतिवन संरक्षण एवं शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के प्रांत पर्यावरण संयोजक पर्यावरण विद् विनोद जुगलान ने उनका पुष्प गुच्छं भेंटकर इस स्मृतिवन में स्वागत किया। मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक डॉ समीर सिंन्हा ने समूह द्वारा स्थापित स्मृतिवन की सराहना करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण के कार्यों में सामुदायिक सहयोग बहुत जरूरी है। इस मौके पर विनोद जुगलान ने बताया कि 16 जून 2019 में स्मृति वन की स्थापना हुई थी। सामूहिक प्रयासों से हम पर्यावरण संरक्षण की कल्पना को इस वैन में इस मुकाम तक साकार कर पाए। साथ ही उन्होंने प्रभागीय वनाधिकारी देहरादून को स्मृति वन के विकास के लिए योजना तैयार करने को कहा पौधारोपण के अवसर पर मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक के साथ उनकी पत्नी और माता भी साथ रहे इस मौके पर प्रभागीय वन अधिकारी नीरज कुमार शर्मा, पशिक्षु आईएफएस तरुण, रेंजर ऋषिकेश गंभीर सिंह धामंदा, अनुभाग अधिकारी स्वयंवर दत्त कंडवाल, सुनील कुमार भादुला, प्रेम सिंह रावत, कमल राजपूत आदि उपस्थित रहे।