60 Views
मुनिकीरेती 28 सितम्बर
गजेंद्र सिंह
मुनिकीरेती पुलिस व सीआईयू द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान शुक्रवार को एक अभियुक्त अनीश पुत्र आजम निवासी कासमपुर थाना पथरी जिला हरिद्वार उम्र 38 वर्ष को मोटर साइकिल UK-17N-7644बजाज CT100 से अवैध रूप से 15.84 ग्राम स्मैक की तस्करी करते हुए कपटियाल मोड मुनिकीरेती से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मोटरसाइकिल को सीज किया। अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। पुलिस टीम में:- उनि आशीष शर्मा चौकी प्रभारी ढालवाल, हे0का0 प्रवीन नेगी व सीआईयू टीम मे:- एसआई सचिन पुंडीर, एसआई, दर्शन काला, हे0का0 अजय, का0विपुल मौजूद थे।