54 Views
गूलर 25 सितम्बर
गजेंद्र सिंह
प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती रितेश शाह के नेतृत्व में आज पुलिस चौकी गूलर द्वारा गूलर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे लाइन निर्माता कंपनी एलएनटी में कार्यरत मजदूरों, किरायेदारों व बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने 110 लोगों का सत्यापन किया। पूर्व भी कई बार लोगों को अपने किरायदारों का सत्यापन कराने लिए जागरूक किया गया। तथा कहा कि जो भी मकान मालिक अपने किरायदारों का सत्यापन नहीं करवायेगा उसके खिलाफ चालान की कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर चौकी प्रभारी गूलर उपनिरीक्षक कमल कुमार, हेका. ओम प्रकाश, का. सीपी नरेश तोमर, होमगार्ड नीरज व पीआरडी सन्नी उपस्थित थे।