खाड़ी 25 अगस्त
गजेंद्र सिंह
नरेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत खाडी में उत्तराखंड आंदोलनकारी शहीद रविन्द्र रावत व पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी के स्मारक के लोकार्पण समारोह में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि उत्तराखंड आंदोलन में शहीदों हुए आंदोलनकारियों को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम अपनी जल, जंगल व जमीन को बचा सकें। कहा कि मातृशक्ति और युवाओं को अपनी पुश्तैनी जमीन किसी भी भूमाफियाओं को नहीं बेचनी चाहिए। इसके लिए सभी को जागरूक होने की आवश्यकता है।
रविवार को खाड़ी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने उत्तराखंड आंदोलनकारी शहीद रविन्द्र रावत व पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी के स्मारक के लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमें अपनी जमीन को भूमाफियों से बचाने की आवश्यकता है इसके लिए सभी लोगों को जागरूक होना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की कार्यक्रम में मौजूद लोगों को जानकारी दी। इस मौके पर उन्होंने ब्लॉक प्रमुख फकोट राजेंद्र सिंह भंडारी की मांग पर पंद्रह लाख रुपए की धनराशि से खाडी से आमसेरा तक स्ट्रीट लाइट लगाने की घोषणा की। साथ ही स्वयं सहायता समूहों की लखपति दीदी व बहिनों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र सिंह भंडारी, मंडी समिति के निवर्तमान अध्यक्ष बीर सिंह रावत, विजय जरधारी, रघुभाई जरधारी, शूरबीर सिंह भंडारी, दिनेश प्रसाद उनियाल, श्रीमती सरिता रौतेला, चंदन सिंह पयाल आदि मौजूद थे।