ऋषिकेश 26 जून
गजेंद्र सिंह
गंगा में साहसिक खेलों के लिए बस 5 दिन ही और बचे हुए हैं। इसके बाद एक जुलाई से ऋषिकेश में राफ्टिंग के शौकीनों को करीब 2 महीने का इंतजार करना पड़ेगा। गंगा के जलस्तर को देखते हुए राफ्टिंग 1 सितंबर से फिर शुरू हो जाएगी मुनि की रेती, स्वर्गआश्रम तपोवन, लक्ष्मणझूला आदि क्षेत्रों में 300 से 400 राफ्टिंग कार्यालय संचालित है। जिनमें हरियाणा, राजस्थान, मुंबई समेत विभिन्न प्रांतो के पर्यटक राफ्टिंग के लिए पहुंचते हैं। राफ्टिंग संचालक कार्यालयों से सैलानियों को शिवपुरी, ब्रह्मपुरी, क्लब हाउस प्वाइंट से राफ्टिंग कराते हैं। बरसात में गंगा का जलस्तर बढ़ जाता है जिसके चलते बरसात में पर्यटन विभाग की ओर से 30 जून तक राफ्टिंग संचालकों को राफ्टिंग की अनुमति दी जाती है। अगर इससे पहले गंगा का जलस्तर बाढा तो निश्चित समय से पहले भी राफ्टिंग संचालन बंद हो सकता है।
इस मामले खुशाल सिंह नेगी साहसिक खेल अधिकारी गंगा नदी राफ्टिंग प्रबंधन समिति ने बताया कि पर्यटन विभाग की गाइडलाइंस के अनुसार बरसात के कारण 1 जुलाई से गंगा में राफ्टिंग का संचालन बंद हो जाएगा राफ्टिंग संचालक 30 जून तक ही राफ्टिंग का संचालन करेंगे। गंगा का जलस्तर सामान्य रहा तो 1 सितंबर से दोबारा राफ्टिंग शुरू होगी।