ऋषिकेश 26 जुलाई
गजेंद्र सिंह
रामायण प्रचार समिति तुलसी मानस मंदिर में गोस्वामी तुलसीदास जयंती महोत्सव का आयोजन 2 से 11 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। इस 10 दिवसीय महोत्सव में देश-विदेश से संत महात्मा और आमजन भाग लेंगे। श्री राम तपस्थली ब्रह्मपुरी में अखिल भारतीय संत समिति विरक्त वैष्णव मंडल के अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम दास महाराज की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें आए हुए सभी साधकों संतों में आगामी गोस्वामी तुलसीदास जयंती पर होने वाले कार्यक्रमों पर विशेष चर्चा की गई। इस अवसर पर तुलसी मानस मंदिर के महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज ने बताया कि समिति के सदस्यों द्वारा लाया गया पवित्र गंगाजल पूर्णावती के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद रूप में दिया जाएगा। और वार्षिक उत्सव में प्रतिदिन भगवान राम के जीवन पर आधारित कथा व भजन कीर्तन के साथ विराट संत सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। अंतिम दिन पूर्णावती के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। जिसमें राधा माधव संकीर्तन मंडल ऋषिकेश द्वारा भजन संध्या का आयोजन भी होगा। और 2 अगस्त को तुलसी मानस मंदिर से भव्य कलश यात्रा ऋषिकेश के विभिन्न मार्गो से होते हुए त्रिवेणी घाट पहुंचकर कलश पूजन कर वापस तुलसी मानस मंदिर में पहुंचकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। इस अवसर पर महामंडलेश्वर दयाराम दास महाराज, रामटेक पीठाधीश्वर अजय रामदास महाराज, तुलसी मानस मंदिर के महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज, महंत महावीर दास, प्रमोद दास, स्वामी आलोक हरि, योगाचार्य डॉ नवीन जोशी, बालक दास आदि संत उपस्थित रहे।