कोटद्वार 9 जुलाई
गजेंद्र सिंह
कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत वर्तमान में ज्वलंत समस्याओं के निस्तारण के लिए जिला कांग्रेस कमेटी कोटद्वार गढ़वाल ने उप जिलाअधिकारी कोटद्वार के माध्यम से उत्तराखंड सरकार के महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन भेजा।
मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी कोटद्वार के कार्यकर्ताओं ने उप जिलाधिकारी कार्यालय में पहुंचकर जमकर बीजेपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। और सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार कोटद्वार की ज्वलंत समस्याओं का निस्तारण नहीं कर रही है। इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष विनोद डबराल ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में हो रहे लगातार खनन की वजह से मालन नदी का पुल ध्वस्त हो गया था। लेकिन एक वर्ष बीत जाने के बाद भी सरकार पुल का निर्माण नहीं कर पाई है। उन्होंने बताया कि बरसात शुरू हो चुकी है और मार्ग पूर्णरूप से ध्वस्त है, ऐसे में भाबर क्षेत्र में रहने वाले लाखों लोगों को मालन नदी पार करनी पड़ती है। वही अध्ययन रत्न छात्र-छात्राओं को पीजी कॉलेज कोटद्वार आने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लेकिन सरकार इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। साथ ही कोटद्वार क्षेत्र में बरसाती पानी के निकासी न होने की वजह से काशीरामपुर तल्ला, लकड़ीपड़ाव, नंदपुर, मवाकोट, सिगड्डी आदि जगहों पर जल भराव से स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि नगर निगम कोटद्वार गठन के वक्त 35 गांव को नगर निगम में शामिल किया गया था। उस वक्त सरकार द्वारा ग्रामीणों को कहा गया था कि आगामी 10 वर्षों तक कोई कर वसूल नहीं जाएगा लेकिन वर्तमान में नगर निगम द्वारा आवासीय कर वसूला जा रहा है।