ऋषिकेश 02 अक्टूबर
गजेंद्र सिंह
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की जयंती के अवसर पर रेलवे रोड स्थित गुरुद्वारे में परिवर्तन चैरिटेबल ब्लड सेंटर और देव भूमि ब्लड बैंक देहरादून के सहयोग से रोटरी क्लब ऋषिकेश ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने किया। शिविर में 111 लोगों ने रक्तदान किया।
इस मौके पर उन्होंने सभी रक्त वीरों को प्रमाण पत्र भेंटकर सम्मानित किया। इस मौक़े पर कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने क्लब के सभी सदस्यों को समाज में उनके द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए उनका धन्यवाद प्रकट किया और उनसे आगे भी इसी तरह सामाजिक कार्यों के लिए पूर्ण सहयोग देने की बात कही। रोटरी क्लब के अध्यक्ष अमित सिंघल ने कहा कि हर वर्ष रोटरी क्लब रक्तदान शिविर का आयोजन करता है। उन्होंने सभी ब्लड डोनेट करने वालों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप लोगो के द्वारा दिया गया यह खून बीमार व दुर्घटनाओं में घायल हुए लोगों के लिए संजीवनी का काम करेगा। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने की अपील की है। इस मौक़े पर क्लब के प्रोजेक्ट चेयरमैन पूर्व अध्यक्ष डॉ रवि कौशल, पूर्व सचिव विशाल तायल ने कहा कि हर व्यक्ति को साल में दो या तीन बार रक्तदान करना चाहिए, उन्होंने रक्तवीरों को रक्त देने के लिए लोगों को प्रेरित करने को कहा। क्लब ने दोनों ब्लड सेंटरों की टीम के सदस्यों को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौक़े पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंह, शैलेंद्र बिष्ट, ललित मोहन मिश्रा,हिमांशु जाटव, विवेक शर्मा, परवीन रावत, शिव कुमार गौतम, रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, चन्द्रशेखर शर्मा, डॉ हरिओम प्रसाद, सुदामा सिंघल, जितेंद्र बड़थ्वाल, सुनील अग्रवाल, संजय बंसल, गोपाल अग्रवाल, डॉ अरुण शर्मा बलवंत सिंह डंग, विकास तेवतिया, क्लब के कोषाध्यक्ष भारत शर्मा मौजूद थे।