52 Views
ऋषिकेश 25 सितम्बर
गजेंद्र सिंह
स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में रोटरी क्लब ऋषिकेश का जन उपयोगी कार्यक्रम लगातार जारी है। ख़ास तौर पर कोई बच्चा फ़ीस न दे पाने कारण शिक्षा से वंचित न रह जाए, इस पर क्लब के तमाम सदस्य नजर बनाए हुए हैं। इसी कड़ी में आज रोटरी क्लब ने भरत मंदिर पब्लिक स्कूल की एक निर्धन छात्रा के परिवार को छात्रा की एक साल की फ़ीस दी और उसे आगे भी हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। क्लब के अध्यक्ष अमित सिंघल ने बताया कि रोटरी क्लब समय-समय पर ग़रीब बच्चों की फ़ीस के रूप में मदद कर रहा है और आगे भी भी यह प्रयास चलता रहेगा। इस दौरान क्लब के सचिव अरुण कुकरेजा, पूर्व अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, राजीव गर्ग उपस्थित थे।