देहरादून 10 जुलाई
गजेंद्र सिंह
देहरादून, केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत का मंगलवार रात को निधन हो गया है। उन्होंने देहरादून के मैक्स अस्पताल में अंतिम सांस ली, वह 68 साल की थी। बताया जा रहा है कि पिछले दो दिनों से विधायक शैलारानी रावत मैक्स अस्पताल में वेंटिलेटर पर थी। रीड की हड्डी की सर्जरी से उभर नहीं पाई जिसके चलते उन्होंने मंगलवार रात मैक्स अस्पताल में अंतिम सांस ली। कुछ माह पर्व ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ की सीढ़ियों से गिरने के कारण उनकी रीड की हड्डी में फैक्चर आ गया था। परिजनों द्वारा उन्हें हायर सेंटर ले जाया गया जहां उनकी सर्जरी की गई पर वह सफल नहीं हो पाई। दो दिन से वह जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही थी। लेकिन मंगलवार की रात को वह इस जंग में हार गई और उन्होंने मैक्स अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक स्थान पर होगा।