ऋषिकेश 9 नवम्बर
गजेंद्र सिंह
तीर्थनगरी के सिटी सेंटर स्थित एक सैलून की दुकान में काम करने वाले साहिल की हिंदू संगठनों के सदस्यों ने जमकर धुनाई करने के बाद पुलिस के सपुर्द किया। साहिल पर एक युवती को परेशान व छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है। पुलिस ने युवती की शिकायत के बाद साहिल को गिरफ्तार कर लिया है।
शुक्रवार शाम लगभग 6 बजे हिंदू संगठनों के सदस्यों को सिटी सेंटर में स्थित एक सैलून की दुकान में काम करने वाले साहिल पर एक युवती से छेड़छाड़ व परेशान करने की जानकारी मिली। जिससे आक्रोशित हिंदू संगठन के सदस्यों की भीड़ अचानक सिटी सेंटर पहुंची और वहां स्थित एक सैलून की दुकान पर काम करने वाले साहिल को पकड़ कर बाहर निकाला और उसकी जमकर धुनाई करते हुए उसके कपड़े फाड़ दिए। संगठन के सदस्यों ने कोतवाली तक जुलूस निकाल कर साहिल को पुलिस के सपुर्द किया। साहिल पर एक युवती के साथ छेड़छाड़ करने व उसे परेशान करने का आरोप लगा है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने साहिल के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज करने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया