भृगुखाल 19 दिसंबर
गजेंद्र सिंह
यमकेश्वर ब्लॉक के अंतर्गत भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) भृगुखाल में दस माह से बंद पड़ा एटीएम का संचालन शुरू हो गया है। इससे एटीएम के लिए 10 से 15 किलोमीटर की दौड़ लगा रहे ग्रामीणों को बड़ी राहत मिलेगी।
दरअसल, एसबीआइ भृगुखाल में पिछले दस महीने से एटीएम मशीन खराब चल रही थी। इस एटीएम के 10 से 15 किमी परिधि में दूसरा एटीएम नहीं है। भृगुखाल व समीप के दर्जनों गांव इस एटीएम पर निर्भर हैं। लेकिन, दस महीने से एटीएम का संचालन नहीं होने से एसबीआइ के खाताधारकों को पैसे निकालने के लिए लंबी कतार में लगना पड़ रहा था। जबकि, दूसरे बैंक के खाताधारकों को दस से 15 किलोमीटर दूर स्थित अन्य एटीएम व बैंक शाखा के चक्कर लगाने पड़ रहे थे। इससे ग्रामीणों को शारीरिक एवं आर्थिक रूप से खासी फजीहत का सामना करना पड़ रहा था। अब एसबीआई के एटीएम का संचालन शुरू कर दिया गया है। एटीएम शुरू होने के बाद ग्रामीणों के चेहरे में खुशी नजर आ रही है।
इस मामले में जानकारी देते हुए एसबीआई भृगुखाल के शाखा प्रबंधक दीपक डबराल ने बताया कि नई एटीएम मशीन लगाई गई है। एटीएम संचालित होने से ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। एटीएम का लाभ बैंक के कार्यसमय तक ही लिया जा सकेगा।