नरेंद्रनगर 05 अक्टूबर
गजेंद्र सिंह
सिद्ध पीठ मां कुंजापुरी पर्यटन विकास मेले की दूसरे दिवस की संध्या जनपद के विभिन्न विद्यालयों के माध्यमिक छात्र-छात्राओं के नाम रही। इस संध्या पर माध्यमिक स्तर के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की प्रतियोगितात्मक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का शुभारंभ नवोदय विद्यालय देवलधार की छात्राओं के द्वारा थूड-धूड बाजे घूघरा की शानदार प्रस्तुति के साथ प्रारंभ हुआ। वहीं कस्तूरबा गांधी आमपाटा एवं हिंडोलाखाल कि छात्राओं के द्वारा जीतू बगडवाल की कथा पर आधारित नाट्य प्रस्तुति दी। संस्कार सृजन मुनि की रेती की छात्राओं के द्वारा उत्तराखंड मेरी मातृभूमि पर आधारित प्रस्तुति दी व राजमाता इंटर कॉलेज भागीरथीपुरम के द्वारा महाराज सुदर्शन शाह की कथा पर आधारित जय जय बद्री विशाल पर शानदार प्रस्तुति दी। वहीं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नरेंद्रनगर की छात्राओं के द्वारा मेरी प्यारी जन्मभूमि मेरो पहाड़ गाने पर शानदार प्रस्तुति दी। नई टिहरी बोराडी की छात्रोंओ के द्वारा भलू लगादू मैरू मूलक प्यारो रे गाने पर सभी को ताली बजाने को मजबूर किया। वहीं परमार्थ निकेतन ऋषिकेश के द्वारा माता काली पर आधारित कथा पर शानदार प्रस्तुति दी। उक्त प्रतियोगि प्रतिस्पर्धा में ऐच्छिक एवं अनिवार्य विषय के अंतर्गत एक दर्जन से अधिक बालक-बालिकाओं में अपनी शअपनी प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम में निर्णय की भूमिका पर ऋतुराज सिंह नेगी, मदन लाल चमोली, तथा विक्रम बर्तवाल रहे। इस अवसर पर बाल एवं तकनीकी मंत्री सुबोध उनियाल, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी बिना नेगी पूर्व समाज सभासद भारत सिंह राणा, पवन डियूडी, वाचस्पति रयाल, पंकज डियूडी तथा समस्त स्कूलों के प्रधानाचार्य एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।