ऋषिकेश 17 दिसम्बर
गजेंद्र सिंह
श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश में उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रोधौगिकी परिषद, (यूकास्ट) देहरादून के तत्वावधान में छात्र-छात्राओं के लिए एक विशेष मेडिकल व्याख्यान का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता डॉ० शलभ जौहरी ने बायो-सेंसर विषय पर महत्वपूर्ण व्याख्यान दिया।
डॉ जौहरी ने बताया कि बायोसेंसर एक ऐसा उपकरण है जो जैविक पदार्थों की उपस्थिति या उनकी गतिविधि का पता लगाने के लिए उपयोग किया जाता है। उन्होंने बताया कि इसके अंतर्गत एंजाइम बायोसेंसर, न्यूक्लिक एसिड बायोसेंसर, प्रोटीन बायोसेंसर, सेल बायोसेंसर, ऑप्टिकल बायोसेंसर आदि प्रकार के होते हैं। उन्होंने बताया कि बायोसेंसर का इस्तेमाल मधुमेह प्रबंधन के लिए, संक्रामक रोग, कैंसर का पता लगाने, प्वाइंट-ऑफ-केयर (पीओसी) बायोसेंसर, तंत्रिका संबंधी विकार आदि का पता लगाने की आधुनिक तकनीकी है।
विज्ञान संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो० गुलशन कुमार ढींगरा ने डॉ० शलभ जौहरी का स्वागत किया और कहा कि चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े छात्रों के लिए यह व्याख्यान अत्यंत शिक्षाप्रद है। परिसर के निदेशक प्रो महावीर सिंह रावत ने डॉ शलभ जौहरी का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि पेरामेडिकल के छात्रों को विभिन्न चिकित्सा तकनीकियों का ज्ञान होना आवश्यक है।