ऋषिकेश 20 जुलाई
गजेंद्र सिंह
ऋषिकेश में कावड़ यात्रा शुरू होने वाली है, लेकिन हाईवे पर जगह-जगह निराश्रित गो वश घूम रहे हैं। फिर भी शासन प्रशासन इस और ध्यान न देकर मौन सादे बैठा हुआ है आईडीपीएल, कनाल गेट तुलसी विहार कॉलोनी, के सामने श्यामपुर बाईपास स्थित लक्कड़घट मोड की समीप श्यामपुर हाट बाजार के समीप गढी मोड़ के अलावा कुछ स्थान ऐसे हैं जहां रोजाना कई गोवंश झुंड बराकर घूमते रहते हैं। फिर भी शासन प्रशासन इन्हें गौशाला भिजवाने का प्रबंध नहीं कर रहा है। जबकि यह क्षेत्र नगर निगम में आता है गुमानी वाला स्टेट हाईवे पर सबसे ज्यादा निराश्रित गोवंश सड़कों पर बैठे वह घूमते नजर आते हैं यह गोवंश कई बार दुपहिया वाहनों से भी टकरा चुके हैं। जिससे पैदल चलने वाले लोगों को भी परेशानी होती है बता दें की कावड़ यात्रा मैं हजारों की तादात में बाईक दौड़ती है जो कभी भी दुर्घटना का कारण बन सकती है फिर भी शासन प्रशासन जिला पंचायत इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है।