ऋषिकेश 14 अक्टूबर
गजेंद्र सिंह
रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन में श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश में आगामी छात्र संघ चुनाव को देखते हुए एबीवीपी का हिस्सा रही छात्र नेत्री संजना गुप्ता, पीयूष गुप्ता तथा वन्देमातरम ग्रुप के राहुल गौतम ने अपने समर्थकों के साथ काग्रेस कमेटी के महानगर अध्यक्ष एडवोकेट राकेश सिंह और हिमांशु जाटव के नेतृत्व में एनएसयूआई में शामिल हुए। इस अवसर पर राकेश सिंह ने कहा कि मैं सभी नए सदस्यों का दिल से आभार व्यक्त करते हुए स्वागत करता हूं और आशा है कि सभी मिलजुल कर छात्र संघ चुनाव तथा आने वाले नगर निगम चुनाव में एकजुट होकर पार्टी के लिए कार्य करेंगे। कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला, संजय गुप्ता, दीप शर्मा ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव राजनीतिक जीवन की पहली सीढ़ी होती है यदि इस पहले पड़ाव पर सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर कार्य करेंगे तो निश्चित रूप से ऋषिकेश डिग्री कॉलेज में 6 की 6 सीटों पर एनएसयूआई के प्रत्याशियों की जीत होगी। छात्र संघ चुनाव के संयोजक एवं पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष राकेश अग्रवाल एवं पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष शैलेंद्र बिष्ट ने कहा कि अन्य दलों से छात्र-छात्राएं एनएसयूआई को ज्वाइन कर रहे हैं और उन्हें एनएसयूआई की स्थिति काफी मजबूत नजर आ रही है किंतु जरूरत है सबको एकजुट रहने की और यदि सब एकजुट होकर अपने प्रत्याशियों के लिए मेहनत करेंगे तो हमें जीतने से कोई नहीं रोक सकता। इस अवसर पर ललित मोहन मिश्रा, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अध्यक्ष सनी प्रजापति, सचिव अंशुल रावत, अभिनव मलिक, अखिल गुलियाल, वैभव रावत, ऋषि सिंघल, देवेंद्र प्रजापति, विवेक तिवारी, सूरत सिंह कोहली, रविंद्र भारद्वाज, मनीष जाटव, विनोद रतूड़ी, सहदेव राठौर, राजेंद्र कोठारी, मधु जोशी, रेनू नेगी, सरोजिनी थपलियाल आदि मौजूद थे।