ऋषिकेश 15 अक्टूबर
गजेंद्र सिंह
पुष्पा बडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ढालवाला के छात्रों ने 48वें कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले में सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले में जनपद के उत्कृष्ट विद्यालयों में पुष्पा बडेरा विद्या मंदिर ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय बडोनी ने 14 छात्रों को सम्मानित किया। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रत्येक छात्र के अंदर कोई ना कोई प्रतिभा रहती है।और छात्रों के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम में प्रतिभाग करने से रचना रचनात्मक सोच उत्पन्न होती है। जिससे आत्मविश्वास बढ़ता है। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों में गौरव खंडूरी, शंकर जेठूरी, आशीष गुप्ता, गौरव गैरोला, विपिन कबसूड़ी, आदित्य रावत, केशव मिश्रा, कृष्णा गोयल, दीपांशु रावत, रुद्राक्ष उनियाल, अभिषेक रावत, शौर्य हटवाल, गणेश सिंह, हर्षल वर्मा आदि ने प्रतिभाग किया।