ऋषिकेश 30 अक्टूबर
गजेंद्र सिंह
पुष्पा वड़ेरा सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर काॅलेज ढालवाला ऋषिकेश में छात्रों एवं अध्यापकों ने इको फ्रेंडली दीपावली मनायी।
मंगलवार को पुष्पा वडेरा सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर काॅलेज, ढालवाला, ऋषिकेश में दीपावली के पर्व के पर इको फ्रेंडली दीपावली मनायी गयी, जिसमें दीप सज्जा, रंगोली एवं क्राॅफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रतिभागी छात्रों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय बड़ोनी एवं प्रबंधक हर्षमणि व्यास ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य विजय बड़ोनी ने समस्त छात्रों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए संदेश दिया कि छात्र दीपावली मनाते समय घर एवं आसपास के स्थान को स्वच्छ रखें। दीपावली के पर्व का पौराणिक ऐतिहासिक व वैज्ञानिक महत्व है। लंका विजय के उपरान्त भगवान राम अयोध्या लौटे थे तो सम्पूर्ण भारत वर्ष में दीपक जलाकर खुशियाँ मनायी गयी थी। वातावरण की शुद्धि आपसी सद्भाव की भावना का विकास तथा नये कार्य व नयी योजनाओं को प्रारम्भ करने की प्रेरणा के साथ दीपावली हमें अंधेरे से लड़ने का भी संदेश देती है। हमें किसी भी त्यौहार को मनाते हुए उसके कल्याणकारी भावों को भी समझना चाहिए। उन्होनें छात्रों से स्वदेशी निर्मित वस्तुओं को क्रय करने का आग्रह किया।
विद्यालय के प्रबंधक हर्षमणि व्यास ने छात्रों को शुभकामना देते हुए संदेश दिया कि दीपावली के प्रकाश पर्व को सभी छात्र सावधानीपूर्वक मनाये, स्वदेशी निर्मित वस्तुओं का प्रयोग करें।
दीप सज्जा एवं रंगोली प्रतियोगिता बाल वर्ग(6,7,8) में कार्तिक सेमवाल टीम( हिमांशु भद्री,.. आयुष बिष्ट ऋषभ रमोला) नीतीश कुलियाल टीम( अंशु बिष्ट, अंशुल मेवार, एवं नितिन असवाल टीम… ( योगेश रावत, विनीत असवाल ) ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय,एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। किशोर वर्ग(9,10)में..विपिन, आदित्य पवार,विक्की एवं पियूष भट्ट.. ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। तरुण वर्ग(11,12 )में.. आशीष व अतुल टीम, आदित्य गौरव गैरोला हार्दिक गोसाई ,सुशांत सेमवाल टीम(प्रिंस झा,ऋषभ, अमित) तथा विनायक जोशी आर्यन सिंह नेगी टीम क्रमशः ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकों में वीरेंद्र किशोर गौड, दिनेश चंद्र सकलानी, अनीता भट्ट, नवनीश शर्मा, प्रभाकर भट्ट, सुनील कुमार राजपूत, बिशन सिंह, आशीष चौहान,दिविशंकर नैथानी, नरेश सिंह पुंडीर, जयेंद्र प्रसाद, विपिन डोभाल, कीर्ति दत्त नौटियाल, विवेक डोभाल , शैलेंद्र सिंह कंडारी, विनोद कठैत, कुलदीप सजवाण, विक्रमा देवी, रमेश गुनसोला आदि उपस्थित रहें।