देहरादून 26 दिसम्बर
गजेंद्र सिंह
उत्तराखण्ड राज्य की झांकी गणतंत्र दिवस परेड-2025 में नई दिल्ली में कर्तव्य पथ पर प्रदर्शित की जाएगी। इस बार झांकी में उत्तराखण्ड राज्य के ‘साहसिक खेल’ (एडवेन्चर स्पोर्ट्स) को प्रदर्शित किया जाएगा, जिसका भारत सरकार द्वारा अन्तिम चयन कर लिया गया है।
उत्तराखण्ड राज्य की झांकी में प्रसिद्ध ऐपण आर्ट और उत्तराखंडी परिधान में महिला को दिखाया गया है। इसके अलावा, झांकी में साहसिक खेलों जैसे रॉक क्लाइम्बिंग, पैराग्लाइडिंग, बन्जी जम्पिंग, हिल साइकलिंग, ट्रैकिंग, रिवर राफ्टिंग, औली में स्कीइंग और ऋषिकेश में जिप-लाइनिंग और रॉक क्लाइम्बिंग को भी दिखाया गया है।
इस बार कुल 15 प्रदेशों की झांकी का गणतंत्र दिवस परेड के लिये अन्तिम चयन हुआ है, जिसमें उत्तराखण्ड राज्य भी शामिल है। उत्तराखण्ड राज्य की झांकी गणतंत्र दिवस परेड में आकर्षण का केन्द्र रहेगी।