66 Views
मुनिकीरेती 12 अगस्त
गजेंद्र सिंह
आज सुबह मुनिकीरेती थाना क्षेत्र के अंतर्गत जानकी पुल के पास गंगा में स्नान करती चमेली देवी 48 वर्ष पत्नी मदनलाल कटैइया आत्माराम तहसील नवाबगढ़ जिला बरेली उत्तर प्रदेश अचानक गंगा के तेज बहाव की चपेट में आ गई और काफी दूर जाकर गंगा में डूब गई। सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम का गंगा में डूबी चमेली देवी की खोजबीन गंगा में शुरू की। वहीं दूसरी ओर त्रिवेणी घाट पर तैनात जल पुलिस के जवानों ने महिला का शव बैराज जलाशय से बरामद कर पुलिस को सौंपा। जल पुलिस के हेड कांस्टेबल हरीश गुसाई ने कहा कि महिला की पहचान परिजनों ने चमेली देवी के रूप में की। जो आज सुबह जानकी पुल के पास स्नान करते समय गंगा में बह गई थी।