ऋषिकेश 17 दिसम्बर
गजेंद्र सिंह
उत्तराखण्ड प्रधान संगठन प्रदेश मीडिया प्रभारी व निवर्तमान ग्राम प्रधान भुटली आशीष रणाकोटी ने प्रेस के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा कि हाल ही में सरकार ने ग्राम प्रधानों को प्रशासक नियुक्त किया है लेकिन अभी तक स्पष्ट आदेश शासन ने जारी नहीं किया है। कहा कि ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों का वित्तीय भुगतान कौन करेगा, और कैसा किया जाएगा, क्या ग्राम प्रधानों की पूर्व डीएससी ड़ोंगल से ही भुगतान किया जायेगा या प्रशासक की नई डीएससी बनाई जाएगी। साथ ही ग्राम पंचायतों में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र या चरित्र प्रमाण पत्र, सत्यापन, ग्राम पंचायत में विकास कार्यों आदि विषयों पर अभी तक सरकार ने स्पष्ट नहीं किया गया है। युवाओं को आर्मी भर्ती के लिए ग्राम प्रधान से अविवाहित और चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है। आशीष रणाकोटी ने सरकार से माँग की है कि जल्द निवर्तमान ग्राम प्रधानों को प्रशासक के कार्यों का प्रशिक्षण दिया जाए ताकि वह ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों को निरंतर चलते रहे और आम जानता को इसका लाभ मिले।