ऋषिकेश 01 अक्टूबर
गजेंद्र सिंह
अखिल भारतीय संत समिति व विरक्त वैष्णो मंडल संत समाज ने बैठक आयोजित कर महाराष्ट्र में गौ माता को राज्य माता का दर्जा दिए जाने के फैसले का स्वागत किया है। संतों ने बैठक में चर्चा करने के बाद सरकार से उत्तराखंड में भी गौ माता को राज्य माता का दर्जा देने की मांग की है।
संतों ने बैठक में खासतौर पर देसी गाय व बद्री गाय के विलुप्त होने और उनकी बदतर स्थिति पर चिंता जाहिर की और इनके संरक्षण के लिए राज्य सरकार से तत्काल प्रभाव से इस पर अमल करने की मांग की है। इस अवसर पर तुलसी मानस मंदिर के महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज ने कहा कि उत्तराखंड में जल्द से जल्द गौ माता को राज्य माता का दर्जा दिया जाना चाहिए। यह सबसे पहले होना चाहिए था लेकिन महाराष्ट्र सरकार के फैसले का हम स्वागत करते हैं। कहा कि उत्तराखंड भी गौमाता को राज्य माता का दर्जा दिया जाता है तो संत समाज इसका स्वागत करेगा और जल्दी ही इस मामले पर हम मुख्यमंत्री से मिलने भी जाएंगे।
माता ज्योतिरमयानन्द सरस्वती ने सरकार से गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिए जाने की मांग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की। कहा कि महाराष्ट्र सरकार का फैसला काबिले तारीफ है।
साध्वी जूनागढ़ कौशिकी गिरी मां निर्वाणी पंचायती अखाड़े से संबंध रखती हैं उन्होंने उत्तराखंड सरकार से जल्द से जल्द गौ माता का महाराष्ट्र सरकार की तरह राज्य माता का दर्जा दिए जाने की मांग की है। इस अवसर पर महंत उमेशांन्द महाराज, महामंडलेश्वर दयाराम दास महाराज, महामंडलेश्वर ईश्वर दास महाराज, महामंडलेश्वर बिंद्रावन दास महाराज आदि मौजूद थे।