श्यामपुर 19 जुलाई
गजेंद्र सिंह
श्यामपुर फाटक की हैड गेज में कंटेनर ले जा रहा एक ट्रक फंस गया। पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक को पीछे करवाया गया। श्यामपुर फाटक कर्मी ने जानकारी दी कि दोपहर करीब 1:40 बजे एक कंटेनर लगा हुआ ट्रक ऋषिकेश की ओर से हरिद्वार की तरफ जा रहा था। कंटेनर लदे ट्रक की ऊंचाई फाटक के हैड गेज की तकरीबन 1-2 इंच कम थी। जैसे ही कंटेनर लदा ट्रक हैड गेज के नजदीक आने लगा फटाक कर्मी संजय शर्मा ने उसे रोकने का इशारा किया और हैड गेज पार करने को मना कर दिया, क्योंकि कंटेनर के हैड गेज में फंसने की संभावना थी। और ट्रक हैड गेज के नजदीक खड़ा हो गया। कुछ देर बाद ट्रक ड्राइवर रेलवे फाटक कर्मी से नजर बचाते हुए पहले हैड गेज से निकलते हुए फाटक पार दूसरे हैड गेज की ओर बढ़ने लगा और दूसरे हैड गेज पर टकरा गया। जिस कारण ट्रक पार नहीं हो पाया और उसी जगह पर फंस गया इसके चलते फाटक पर जाम लगने लगा। फाटक कर्मी ने इसकी सूचना श्यामपुर चौकी पुलिस को दी सूचना पर दो पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद कंटेनर लदे ट्रक को पीछे करवाया गया। करीब साढ़े तीन बजे समस्या का समाधान हो पाया। कंटेनर लदे ट्रक ड्राइवर ने बताया कि कंटेनर खाली है वह ऋषिकेश से मुजफ्फरनगर जा रहा है। उसने कहा कि जब एक तरफ से कंटेनर निकल गया तो मुझे लगा की दूसरी तरफ से भी निकल जाएगा लेकिन सड़क खराब होने के कारण कंटेनर हैड गेज पर अटक गया। फाटक के आसपास के लोगों ने बताया कि जब जरूरत रहती है तो यहां पुलिस नहीं रहती जिसके चलते यहां पर कई बार घटनाएं भी हो चुकी है।