यमकेश्वर 12 दिसम्बर
गजेंद्र सिंह
विकासखंड यमकेश्वर में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 13 विभागों के अधिकारियों ने लोगों की समस्याएं सुनीं और उनका निस्तारण किया। शिविर में लगभग 200 लोग शामिल हुए और उन्हें सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर में सबसे ज्यादा मामले समाज कल्याण विभाग से जुड़े हुए आए जिसमें कुल 22 पंजीकरण किए गए 12 वृद्धा पेंशन से जुड़े और 7 दिव्यांग प्रमाण पत्र निर्गत किए गए और अन्य 3 आवेदन भी हुए साथ ही पंचायती राज विभाग द्वारा योजनाओं की जानकारी दी गई और 20 परिवार रजिस्टर भी निर्गत किए गए। पशुपालन विभाग द्वारा भी जानकारी दी गई व 35 लाभार्थियों को विभागीय योजना से अवगत कराया गया। शिविर में प्रभारी खंड विकास अधिकारी जगमोहन सिंह बिष्ट और तेरह विभाग के अधिकारी व समस्त ग्रामीण उपस्थित रहे।