नरेंद्रनगर 19 अक्टूबर
गजेंद्र सिंह
आज के बच्चे कल, देश के भविष्य रूपी स्तंभ बनेंगे, लिहाजा हम सब बड़ों का दायित्व,इन बच्चों व युवाओं के भविष्य को संवारने का होना चाहिए। यह विचार नरेंद्रनगर विकासखंड के ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र सिंह भंडारी ने ब्लॉक मुख्यालय फकोट में आयोजित ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव कार्यक्रम के उद्घाटन मौके पर बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए। राजीव गांधी नवोदय विद्यालय आमपाटा ने सामूहिक लोक नृत्य में पहला व जीआईसी फकोट द्वितीय रहा, सामूहिक लोकगीत में राजीव गांधी आमपाटा पहले व पिपलेथ दूसरे स्थान पर रहा वहीं एकांकी में राजीव गांधी आमपाटा प्रथम व जीआईसी फकोट दूसरे स्थान पर रहा।
लोक नृत्य एकल में आस्थी ने पहला तथा सुनीता ने दूसरा स्थान हासिल किया।
व्यक्तिगत प्रतियोगिताओं में जीआईसी फकोट की कु०ऋषिता ने भाषण प्रतियोगिता में पहला व शिवांग ने दूसरा स्थान हासिल किया, कविता पाठ में मनीष प्रथम रहे। कु० प्रमिला ने कहानी लेखन व प्रियांशु ने पोस्टर प्रतियोगिताओं में पहला स्थान हासिल कर अपनी हुनर का प्रदर्शन किया। वहीं लोकगीत में मनीषा रयाल ने पहला तथा अल्का ने दूसरा स्थान पाया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख राजेन्द्र भंडारी ने कहा कि आज के बच्चे कल के देश के भविष्य हैं लिहाजा हम सब बड़े लोगों का दायित्व है कि हम बच्चों के भविष्य के निर्माण में उन्हें संस्कारवान बनाते हुए,अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र भंडारी ने युवक/युवतियों द्वारा प्रस्तुत लोक संस्कृति पर आधारित नृत्यों की बेहतरीन प्रस्तुतियों, नाटिकाओं, भाषण, कविता, लोकगीतों की बेहतरीन परफॉर्मेंस को देखते हुए ब्लाक प्रमुख ने कहा कि गांव क्षेत्र में टैलेंट की कमी नहीं है। उन्हें सिर्फ निखारने व तराशने की जरूरत है।
फकोट इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य की बात को गंभीरता से लेते हुए ब्लॉक प्रमुख ने बच्चों के खेलों के सुविधा के लिए आश्वस्त किया। इस मौके पर जिला युवा कल्याण अधिकारी पंकज तिवारी ने खेलों को जीवन का आधार बताते हुए कहा कि आज के दौर में खेलों से जहां अंतरराष्ट्रीय भाई चारा बढ़ता है वहीं व्यक्ति स्वस्थ रहता है और स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। खेल करियर बनाने के साधन भी हैं। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने विजेता व उप विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य विनोद कुमार, जितेंद्र बिजल्वाण, प्रधान राजवीर भंडारी, सरिता कोठियाल, संतोष राणा, अनीता, राजेंद्र सिंह, केशव प्रसाद, संजय कुमार, उत्तम सिंह, विजयपाल, राजेंद्र गुसाईं, राकेश मैठाणी, अमित आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन नवीन रयाल ने किया।