71 Views
ऋषिकेश 17 जून
गजेंद्र सिंह
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के नेतृत्व में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के तहत पुलिस ने आज आईडीपीएल गोल चक्कर के पास से एक अभियुक्त संजय कुमार पुत्र कबूल चंद निवासी वैदिक नगर थाना रायवाला देहरादून को स्कूटी रजिस्ट्रेशन नंबर UK14F7586 पर 70 पाउच (टेट्रा पैक) देसी शराब माल्टा व शनि मंदिर बापू ग्राम के पास से एक अभियुक्त विकास कर्नवाल पुत्र विनोद निवासी शहीद गंज बाजार कोतवाली नगर सहारनपुर उत्तर प्रदेश को 70 पाउच (टेट्रा पैक) देसी शराब माल्टा के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस टीम में कांस्टेबल दिनेश मैहर विकास अभिषेक कुलदीप शामिल थे।