ऋषिकेश 26 जून
गजेंद्र सिंह
रायवाला गांव में एक भूखंड को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। 36 बीघा जमीन विवाद की शिकायत पर तहसील की टीम मौके पर जेसीबी लेकर पहुंची। 36 बीघा जमीन के स्वामित्व को लेकर कुछ स्थानीय लोगों व एक आश्रम संचालक के बीच में विवाद चल रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि विवादित जमीन को आश्रम संचालक अपना बता रहा है, जबकि उक्त भूमि पर अपने स्वामित्व का दावा कर रहे स्थानीय लोगों ने जमीन पर तारवाड़ की तो आश्रम संचालक ने विरोध किया। आश्रम द्वारा गेट पर ताला तोड़कर जबरन जमीन में घुस गए। सूचना पर तहसीलदार सुशीला कोठियाल पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंची उन्होंने दोनों पक्षों से जानकारी लिए और कोर्ट के आदेश का हवाला दिया। इस मौके पर स्थानीय लोगों ने हंगामा भी किया और तहसील प्रशासन पर आश्रम स्वामी के दबाव में काम करने का आरोप लगाया। वहीं तहसीलदार सुशीला कोठियाल ने बताया कि कोर्ट के आदेश अनुसार विवादित जमीन पर यथा स्थिति बनाए रखने के आदेश हैं एक पक्ष ने जमीन पर तारवाड़ की है जिसे हटाया जाना है। फिलहाल एक दिन का समय देते हुए गेट पर ताला लगा दिया गया है।