65 Views
नरेंद्रनगर 15 अगस्त
गजेंद्र सिंह
नरेंद्र नगर गुजराड़ा मार्ग पर एक यूटिलिटी गहरी खाई में जा गिरी है। हादसे में वीर सिंह 48 वर्ष पुत्र प्रेम सिंह ग्राम भैंगार की की मौत हो गई। एसडीआरएफ के प्रभारी कवींद्र सजवाण ने बताया कि टीम को थाना नरेंद्रनगर व्दारा फोन पर बताया गया। मौके पर पहुँच कर शव को खाई से बाहर निकालकर पुलिस के सपुर्द किया।