देहरादून 6 नवम्बर
गजेंद्र सिंह
उत्तराखंड समानता पार्टी [उसपा] ने राज्य में परिसीमन को क्षेत्रीय आधार पर करने की मांग की है. केंद्र सरकार से मांग करते हुए राज्य के हितों को ध्यान में रख कर फैसला या संविधान संसोधन करने की मांग की है. इस मामले में 15 दिसंबर को देहरादून में रैली निकालेगी USP. उत्तराखंड समानता पार्टी ने कहा प्रदेश में परिसिमीन और सशख्त भू कानून लागू करने की मांग के लिए आगे आएगी. इसके अलावा आगामी निकाय चुनाव में भी पार्टी युवाओं को चुनावी मैदान में उतारेगी.कोटद्वार में मेयर का चुनाव लड़ेगी पार्टी. अन्य जगहों पर सांकेतिक तौर पर चुनाव में रहेगी. मंगलवार को बस अड्डा परिसर र स्थित प्रेस क्लब सभागार में उत्तराखंड समानता पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष डॉक्टर वीके बहुगुणा [पूर्व आईएफएस] ने यह जानकारी दी. उन्हूने प्रेस वार्ता के दौरान कहा प्रदेश में भाजपा और र्कांग्रेस दोनों ही सरकारों में राज्य के पहाड़ी इलाकों में मूलभूत सुविध्यायें उपलब्ध नहीं मुहैया की हैं. बहुगुणा ने कहा, हम एक NGO की तरह काम करना चाहते हैं. हमें पद की लालसा नहीं है. लेकिन राज्य के हितों के लिए लड़ते रहेंगे. आवाज उठाते रहेंगे।